Wednesday, February 25, 2009

chaa.Nd tanhaa hai aasmaa.N tanhaa


चाँद तनहा है आसमान तनहा
दिल मिला है कहाँ कहाँ तनहा

बुझ गई आस छुप गया तारा
थार थराता रहा धुंआ तनहा

जिंदगी क्या इसी को कहते हैं
जिस्म तनहा है और जान तनहा

हमसफ़र कोई गर मिले भी कहीं
दोनों चलते रहे तनहा तनहा

जलती बुझती सी रौशनी के परे
सिमटा सिमटा सा एक मकान तनहा

राह देखा करेगा सदियों तक
छोड़ जायेंगे ये जहां तनहा

No comments:

Post a Comment